इंडिया के पहले टी20 मैच में कुछ ऐसी थी टीम, जानें आज कौन है कहां
इंडिया के पहले टी20 मैच में कुछ ऐसी थी टीम, जानें आज कौन है कहां
सचिन ने 2013 में क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया। 2013 तक ही वो आईपीएल में भी खेले। इसके बाद से वो बतौर मेंटर टीम से जुड़े हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क. सचिन तेंडुलकर IPL में मुंबई इंडियंस टीम के मेंटर हैं। 2013 में उन्होंने आखिरी आईपीएल सीजन खेला था। सचिन ने अपने करियर में कुल 97 टी20 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ एक मैच इंटरनेशनल रहा। सचिन ने 2006 में अपना पहला और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। ये टीम इंडिया का भी पहला ऑफिशियल टी20 मैच था। साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था...
- इस मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग की थी। उन्होंने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 1 बॉल शेष रहते 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया था। 31 रन बनाकर नॉटआउट रहे मैन ऑफ द मैच बने थे। टीम इंडिया का ये पहला, जबकि साउथ अफ्रीका का चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच था।
सचिन तेंडुलकर क्रिकेट करियरः
फॉर्मेट मैच रन बेस्ट विकेट
टेस्ट 200 15921 248* 46
वनडे 463 18426 200* 154
टी20 1 10 10 1
अक्टूबर, 2015 में सहवाग ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया। इसी साल IPL में वो पंजाब टीम से जुड़े हैं।
वीरेंद्र सहवाग का क्रिकेट करियरः
फॉर्मेट मैच रन बेस्ट विकेट
टेस्ट 104 8586 319 40
वनडे 251 8273 219 96
टी20 19 394 68 -
दिनेश मोंगिया ने 2001 से 2007 तक टीम इंडिया के लिए खेला। 2014 में उन्होंने एक्टिंग भी की। अभी वो खुद की क्रिकेट एकेडमी चला रहे हैं।
दिनेश मोंगिया का क्रिकेट करियरः
फॉर्मेट मैच रन बेस्ट विकेट
वनडे 57 1230 159* 14
टी20 1 38 38 -
धोनी अभी वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेल रहे हैं। 2014 में वो टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके हैं।
एमएस धोनी का क्रिकेट करियरः
फॉर्मेट मैच रन बेस्ट कैच/स्टम्पिंग
टेस्ट 90 4876 224 256/38
वनडे 286 9275 183* 269/94
टी20 76 1209 56 42/23
दिनेश कार्तिक ने 2004 से 2014 तक टीम इंडिया के लिए खेला। वो IPL में गुजरात लायंस टीम में हैं।
दिनेश कार्तिक का क्रिकेट करियरः
फॉर्मेट मैच रन बेस्ट कैच/स्टम्पिंग
टेस्ट 23 1000 129 51/5
वनडे 71 1313 79 49/7
टी20 9 100 31* 5/2
सुरेश रैना टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 खेलते हैं। टेस्ट टीम से वो लंबे समय से बाहर हैं। IPL में वो गुजरात लायंस टीम में हैं।
सुरेश रैना का क्रिकेट करियरः
फॉर्मेट मैच रन बेस्ट विकेट
टेस्ट 18 768 120 13
वनडे 223 5568 116* 36
टी20 65 1307 101 12
इरफान पठान लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। 2017 के IPL ऑक्शन में भी उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा। वो बड़ौदा के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं।
इरफान पठान का क्रिकेट करियरः
फॉर्मेट मैच विकेट बेस्ट रन
टेस्ट 29 100 12/126 1105
वनडे 120 173 5/27 1544
टी20 24 28 3/16 172
हरभजन सिंह करीब एक साल से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। वो IPL में मुंबई इंडियंस टीम में हैं।
हरभजन सिंह का क्रिकेट करियरः
फॉर्मेट मैच विकेट बेस्ट
टेस्ट 103 417 15/217
वनडे 236 269 5/31
टी20 28 25 4/12
15 अक्टूबर, 2015 को जहीर खान ने इंटरनेशनल और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया। वो अभी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में हैं।
जहीर खान का क्रिकेट करियरः
फॉर्मेट मैच विकेट बेस्ट
टेस्ट 92 311 10/149
वनडे 200 282 5/42
टी20 17 17 4/19
अजीत अगरकर 2013 में क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं।
अजीत अगरकर का क्रिकेट करियरः
फॉर्मेट मैच विकेट बेस्ट
टेस्ट 26 58 8/160
वनडे 191 288 6/42
टी20 4 3 2/10
2013 में हुई IPL स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाए जाने के बाद BCCI ने श्रीसंथ पर लाइफटाइम बैन लगाया हुआ है।
श्रीसंथ का क्रिकेट करियरः
फॉर्मेट मैच विकेट बेस्ट
टेस्ट 27 87 8/99
वनडे 53 75 6/55
टी20 10 7 2/12
सचिन ने 2013 में क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया। 2013 तक ही वो आईपीएल में भी खेले। इसके बाद से वो बतौर मेंटर टीम से जुड़े हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क. सचिन तेंडुलकर IPL में मुंबई इंडियंस टीम के मेंटर हैं। 2013 में उन्होंने आखिरी आईपीएल सीजन खेला था। सचिन ने अपने करियर में कुल 97 टी20 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ एक मैच इंटरनेशनल रहा। सचिन ने 2006 में अपना पहला और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। ये टीम इंडिया का भी पहला ऑफिशियल टी20 मैच था। साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था...
- इस मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग की थी। उन्होंने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 1 बॉल शेष रहते 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया था। 31 रन बनाकर नॉटआउट रहे मैन ऑफ द मैच बने थे। टीम इंडिया का ये पहला, जबकि साउथ अफ्रीका का चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच था।
सचिन तेंडुलकर क्रिकेट करियरः
फॉर्मेट मैच रन बेस्ट विकेट
टेस्ट 200 15921 248* 46
वनडे 463 18426 200* 154
टी20 1 10 10 1
अक्टूबर, 2015 में सहवाग ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया। इसी साल IPL में वो पंजाब टीम से जुड़े हैं।
वीरेंद्र सहवाग का क्रिकेट करियरः
फॉर्मेट मैच रन बेस्ट विकेट
टेस्ट 104 8586 319 40
वनडे 251 8273 219 96
टी20 19 394 68 -
दिनेश मोंगिया ने 2001 से 2007 तक टीम इंडिया के लिए खेला। 2014 में उन्होंने एक्टिंग भी की। अभी वो खुद की क्रिकेट एकेडमी चला रहे हैं।
दिनेश मोंगिया का क्रिकेट करियरः
फॉर्मेट मैच रन बेस्ट विकेट
वनडे 57 1230 159* 14
टी20 1 38 38 -
धोनी अभी वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेल रहे हैं। 2014 में वो टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके हैं।
एमएस धोनी का क्रिकेट करियरः
फॉर्मेट मैच रन बेस्ट कैच/स्टम्पिंग
टेस्ट 90 4876 224 256/38
वनडे 286 9275 183* 269/94
टी20 76 1209 56 42/23
दिनेश कार्तिक ने 2004 से 2014 तक टीम इंडिया के लिए खेला। वो IPL में गुजरात लायंस टीम में हैं।
दिनेश कार्तिक का क्रिकेट करियरः
फॉर्मेट मैच रन बेस्ट कैच/स्टम्पिंग
टेस्ट 23 1000 129 51/5
वनडे 71 1313 79 49/7
टी20 9 100 31* 5/2
सुरेश रैना टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 खेलते हैं। टेस्ट टीम से वो लंबे समय से बाहर हैं। IPL में वो गुजरात लायंस टीम में हैं।
सुरेश रैना का क्रिकेट करियरः
फॉर्मेट मैच रन बेस्ट विकेट
टेस्ट 18 768 120 13
वनडे 223 5568 116* 36
टी20 65 1307 101 12
इरफान पठान लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। 2017 के IPL ऑक्शन में भी उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा। वो बड़ौदा के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं।
इरफान पठान का क्रिकेट करियरः
फॉर्मेट मैच विकेट बेस्ट रन
टेस्ट 29 100 12/126 1105
वनडे 120 173 5/27 1544
टी20 24 28 3/16 172
हरभजन सिंह करीब एक साल से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। वो IPL में मुंबई इंडियंस टीम में हैं।
हरभजन सिंह का क्रिकेट करियरः
फॉर्मेट मैच विकेट बेस्ट
टेस्ट 103 417 15/217
वनडे 236 269 5/31
टी20 28 25 4/12
15 अक्टूबर, 2015 को जहीर खान ने इंटरनेशनल और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया। वो अभी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में हैं।
जहीर खान का क्रिकेट करियरः
फॉर्मेट मैच विकेट बेस्ट
टेस्ट 92 311 10/149
वनडे 200 282 5/42
टी20 17 17 4/19
अजीत अगरकर 2013 में क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं।
अजीत अगरकर का क्रिकेट करियरः
फॉर्मेट मैच विकेट बेस्ट
टेस्ट 26 58 8/160
वनडे 191 288 6/42
टी20 4 3 2/10
2013 में हुई IPL स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाए जाने के बाद BCCI ने श्रीसंथ पर लाइफटाइम बैन लगाया हुआ है।
श्रीसंथ का क्रिकेट करियरः
फॉर्मेट मैच विकेट बेस्ट
टेस्ट 27 87 8/99
वनडे 53 75 6/55
टी20 10 7 2/12

Comments
Post a Comment